In Chennai, a day after stating that a 28-year-old former employee of a software firm in Bengaluru could be a serial rapist with crimes against up to 50 women, the city police registered the first formal case of sexual assault against the suspect. On a complaint, the Velachery police charged Madhan Arivalagan with rape. Police officers says they were, on request, keeping details about the complainant confidential. Watch this video for more details.
चेन्नई पुलिस ने 28 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है। एक सॉफ्टवेयर कंपनी के पूर्व कर्मचारी इस युवक पर लूटपाट करने और सीरियल रेपिस्ट होने का आरोप है। पुलिस की मानें तो युवक 50 से ज्यादा महिलाओं का रेप कर चुका है। खबरों के अनुसार 'आरोपी युवक लड़कियों को घर में फंसाकर उनका रेप करता था और ऐसे कई मामलों में उसने वीडियो रिकॉर्डिंग भी की। इन वीडियो की मदद से वह पीड़ित महिलाओं को धमकाता और उन्हें जबरन संबंध बनाने पर मजबूर करता था। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |